लखनऊ कैंट के कसाईबाड़ा इलाके को किया गया सील।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 4 April, 2020 01:07
- 1486

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर -शादाब आलम
लखनऊ।
लखनऊ कैंट के कसाईबाड़ा इलाके को किया गया सील।
कैंट के कसाईबाड़ा इलाके को किया गया सील। कैंट पुलिस और बड़े अधिकारियों की निगरानी पर सील हुआ इलाका। लॉकडाउन में सील किये गए इलाके में 1000 लोग है शामिल। जॉइंट कमिश्नर क्राइम, डीसीपी पूर्वी, एडीसीपी, एसएपी और कैंट पुलिस ने किया इलाके का निरीक्षण। निरीक्षण के बाद अली जान मस्जिद के आस-पास के इलाके को किया सील। बुधवार को अली जान मस्जिद में रुके हुए 12 लोगो का किया गया था कोरोनॉ टेस्ट। कोरोनॉ टेस्ट में 12 लोगो की आयी थी आज पॉजिटिव रिपोर्ट। लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती है कोरोनॉ पॉजिटिव लोग। सहारनपुर के रहने वाले 12 लोग लखनऊ की जमात हुए थे शामिल। वजीरगंज थाना क्षेत्र के अमीनाबाद की मरकज़ में आयोजित हुई थी जमात। 4 मार्च को सहरानपुर से लखनऊ के अमीनाबाद पहुँचे थे 12 लोग। 24 मार्च को कैंट के कसाईबाड़ा स्तिथ अली जान मस्जिद में रुके थे कोरोनॉ पॉजिटिव लोग। कैंट के कसाईबाड़ा इलाका पूरी तरह किया गया सील।।

Comments