माँ वैष्णो देवी डिग्री कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन

माँ वैष्णो देवी डिग्री कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ नए छात्रों का स्वागत।

वरिष्ठों ने जूनियर्स को दीं शुभकामनाएँ और आशीर्वाद।


काकोरी लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हबीबपुर में स्थित “माँ वैष्णो देवी डिग्री कॉलेज” में गुरुवार को नए छात्रों के स्वागत में एक शानदार फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इस उत्सव में कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माँ वैष्णो देवी एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन अजय राज अग्रवाल और कॉलेज के प्रबंधक अभय राज अग्रवाल उपस्थित रहे। उनके साथ-साथ क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई।


कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना के साथ हुआ, जिसके बाद वरिष्ठ छात्रों ने अपने नए साथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद, विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, और नाटक जैसे कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्होंने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कॉलेज के प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर समां बाँध दिया।


इस अवसर पर, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूनम शुक्ला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार शुक्ल ने किया, जिन्होंने नए छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ और आशीर्वाद दिया।


उन्होंने कहा कि कॉलेज छात्रों को न केवल अच्छी शिक्षा देगा, बल्कि उनके समग्र विकास पर भी ध्यान देगा। यह कार्यक्रम एक यादगार और सफल आयोजन रहा, जिसने नए और पुराने छात्रों के बीच मजबूत बंधन स्थापित किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *