महाकुंभ में बिछड़े को कौशांबी पुलिस ने परिजनों से मिलाया
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 17 February, 2025 10:09
- 156

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
महाकुंभ में बिछड़े को कौशांबी पुलिस ने परिजनों से मिलाया
कौशाम्बी। महाकुम्भ-2025 मेले में असिन दास पुत्र धीरेन्द्र दास निवासी सिलीगुढ़ी थाना लौकटीनगर जनपद जनपातगुढ़ी (पश्चिम बंगाल), जो अपने परिजनों से महाकुंभ मेला प्रयागराज में बिछड़ कर ग्राम जानकीपुर थाना चरवा में पहुंच गए थे, जिन्हे पीआरवी 5765 द्वारा थाना चरवा पर लाया गया तथा उनके परिजनों को बुलाकर सकुशल सुपुर्द किया गया।
Comments