मोहान रोड से काकोरी तक की सड़क खस्ताहाल, जगह-जगह हुए गड्ढे
- Posted By: Nawab
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 24 September, 2025 21:37
- 260

सड़क पर तालाब जैसे गड्ढों से आवाजाही में परेशानी, दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा।
दो साल पहले बनी सड़क की दुर्दशा पर उठे सवाल, प्रशासन से मरम्मत की मांग।
काकोरी लखनऊ। मोहन रोड से कस्बा काकोरी को जोड़ने वाली सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है। जगह-जगह गहरे गड्ढों के कारण यह सड़क 'तलाबी गड्ढों' में बदल गई है, जिससे यहाँ से गुजरने वाले यात्रियों और वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है।
इस सड़क की खराब हालत की वजह से न केवल आवाजाही मुश्किल हो गई है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि इस सड़क का निर्माण लगभग दो साल पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाया गया था, लेकिन अब यह पूरी तरह से टूट चुकी है।
मोहन रोड के पारा से लेकर काकोरी-नरौना मोड़ तक, खासकर नगर निगम की सीमा के भीतर, पूरी सड़क तालाब जैसी दिखती है। इससे स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन और संबंधित विभागों से इस सड़क की तुरंत मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि लोगों को राहत मिल सके और दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
Comments