मलिहाबाद विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष ने काकोरी में किया स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन

मलिहाबाद विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष ने काकोरी में किया स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन

630 मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ, मानसिक और शारीरिक बीमारियों का हुआ इलाज।

गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष सुविधाएँ, मुफ्त दवाइयाँ और किट का वितरण।

काकोरी लखनऊ। काकोरी में 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' अभियान के तहत एक बड़ा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस शिविर का उद्घाटन माननीय विधायक श्रीमती जय देवी जी (मलिहाबाद) और भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विजय मौर्य जी के हाथों से हुआ। इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष, मंडल मंत्री और लखनऊ जिला इकाई के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।


इस शिविर में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल से डॉ. अभय सिंह और उनकी टीम ने मरीजों को देखा। इसके अलावा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुप्रिया पांडेय, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद कुमार, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. एस.एन. तिवारी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार और दंत चिकित्सक डॉ. अंकिता त्रिपाठी ने भी अपनी सेवाएँ दीं।


शिविर में टीबी और कुष्ठ रोग जैसे रोगों से बचाव और उपचार के साथ-साथ मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी शिक्षा भी दी गई। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का विशेष उपचार किया गया और सभी तरह की जाँचें तथा दवाइयाँ मुफ्त उपलब्ध कराई गईं।


इस कार्यक्रम में फाइलेरिया, दंत और आयुष्मान लाभार्थियों को संबंधित किट और कार्ड वितरित किए गए। गर्भवती महिलाओं को एमसीपी कार्ड और आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन भी दिए गए। इस शिविर में कुल 630 मरीजों का इलाज किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी के स्टाफ ने भी इस शिविर में सक्रिय भूमिका निभाई।




Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *