खुर्रमनगर चौराहे पर मानसिक रुप से विक्षिप्त महिला का तांडव
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 15 April, 2020 19:28
- 2386

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शादाब आलम
लखनऊ
खुर्रमनगर चौराहे पर मानसिक रुप से विक्षिप्त महिला का तांडव
एक महिला ने चौराहे पर किया तांडव बैरिकेटिंग से लेकर गाड़ियों तक में की तोड़फोड़। हाथ में डंडा लेकर महिला चौराहे पर मचाती रही उत्पात। लॉक डाउन की ड्यूटी में लगें चौराहे पर दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी बनें रहें मूक दर्शक, महिला आने जाने वालों पर करती रही हमला पुलिस देखती रही तमाशा। महिला के तांडव सें चौराहे पर अफरातफरी का महौल। पुलिस कर्मियों को भी डंडे लेकर दौड़ाया, काफ़ी देर तक महिला का तांडव देखते रहें पुलिस कर्मी*। कई दिनो सें चौराहे पर भटक रही थी महिला इंस्पेक्टर से लेकर सीओ तक को थी जानकारी, उसके बाद भी पुलिस बैठी रही हाथ पर हाथ रखे।
Comments