मदेयगंज में महिला संबंधी विवाद पर दो युवकों पर निरोधात्मक कार्रवाई

मदेयगंज में महिला संबंधी विवाद पर दो युवकों पर निरोधात्मक कार्रवाई

​एंटी रोमियो टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली, नहीं तो हो सकता था गंभीर अपराध।

शांत‍ि व्यवस्था भंग करने और आपस में झगड़ा करने पर दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया।

पुलिस की समझाने की कोशिश नाकाम, जिसके बाद निरोधात्मक कार्रवाई की गई।

लखनऊ मदेयगंज। थाना क्षेत्र के बाबा का पुरवा में महिला संबंधी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हो रहे झगड़े में पुलिस को निरोधात्मक कार्रवाई करनी पड़ी।

​शनिवार को उप-निरीक्षक प्रमोद कुमार तिवारी अपनी एंटी रोमियो टीम के साथ थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग और जुर्म व अपराध की रोकथाम के लिए तैनात थे। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि बाबा का पुरवा में महिला संबंधी विवाद को लेकर झगड़ा हो रहा है।

​सूचना मिलते ही उप-निरीक्षक मय टीम के मौके पर पहुँचे। जाँच और पूछताछ में पता चला कि यह विवाद पूर्व में हुई महिलाओं की लड़ाई को लेकर था, जिसमें प्रथम पक्ष के शादाब (पुत्र रमजान अली, उम्र लगभग 22 वर्ष) और द्वितीय पक्ष के साजेब (पुत्र मो० शरीफ, उम्र करीब 22 वर्ष) के बीच तीखी बहस हो रही थी।

​पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। वे आपस में और अधिक उत्तेजित होते हुए झगड़ा करने पर आमदा फौजदारी होने लगे। पुलिस ने महसूस किया कि अगर उन्हें तुरंत गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे निश्चित रूप से कोई संज्ञेय (गंभीर) अपराध कर सकते थे।

​शांत‍ि व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके से दोनों युवकों, शादाब और साजेब को गिरफ्तारी की प्रक्रिया (धारा 170 बीएनएसएस) के तहत पुलिस हिरासत में लिया गया। इसके बाद, एंटी रोमियो टीम की ओर से दोनों पक्षों के विरुद्ध कानून का उल्लंघन करने से रोकने, शांति भंग करने और सार्वजनिक अशांति फैलाने से संबंधित निरोधात्मक कार्रवाई गई। इस कार्रवाई के बाद टीम ने अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *