मायापुरी कालोनी में लगे बिजली ट्रांसफार्मर से कीमती सामान चोरी

मायापुरी कालोनी में लगे बिजली ट्रांसफार्मर से कीमती सामान चोरी

काकोरी लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बार फिर से बिजली के ट्रांसफॉर्मर से सामान चुराने वाला गैंग शक्रिय हो गया है।काकोरी में एक वर्ष पहले इस तरह का गैंग शक्रिय हुआ था।बाद में जब पुलिस ने खुलासा किया तो बरेली का गैंग निकला था।जिसमें एक बिजली का संविदाकर्मी भी निकला था।

शनिवार की रात काकोरी रोड स्थित अमिताभ बच्चन फार्म हाउस के पास मुजफ्फरनगर पलिया ग्राम पंचायत में स्थित मायापुरी आवासीय कालोनी में हुई इस घटना में चोर ट्रांसफॉर्मर के सभी नट-बोल्ट खोल कर कापर,तेल सहित अन्य सामान चोरी कर लिया।सुबह घटना की जानकारी हुई।मायापुरी कालोनी के संस्थापक काकोरी प्रधान संघ अध्यक्ष आनन्द यादव ने घटना की सूचना काकोरी पुलिस व एफसीआई विद्युत उपकेंद्र को सूचना दी।

सूचना मिलते ही काकोरी प्रभारी निरीक्षक सतीश चंद्र राठौर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच बारीकी से निरीक्षण किया।साथ ही विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने स्थिति का जायजा लिया।विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता नितिन चौधरी ने बताया कि लिखित सूचना पुलिस को दी गई है।वहीं प्रधान आनन्द यादव के कहने पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बिजली आपूर्ति वैकल्पिक व्यवस्था के नियमानुसार सुचारू रूप से शुरू करा दी।यह घटना बिजली विभाग और पुलिस विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है,क्योंकि इस तरह के उपकरणों की चोरी से न केवल आर्थिक नुकसान होता है,बल्कि आम जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।काकोरी प्रभारी निरीक्षक सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि जेई की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर जाँच की जा रही है,इलाके के सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *