बहराइच में मुस्लिम दे रहे है शासन प्रशासन का साथ
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 29 April, 2020 00:24
- 2729

Prakash Prabhaw News
बहराइच
28/04/2020
Report, Vishal Awasthi
बहराइच में मुस्लिम दे रहे है शासन प्रशासन का साथ
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए ग्राम सभा सेमरी घटही थाना को० मुर्तिहा बहराइच के अन्तर्गत एनम श्सावित्री देवी ने निरीक्षण के दौरान मस्जिद बंद पाया गया। मस्जिद के हाफी जी से पूछ ताछ किया गया तो बताया गया कि सभी लोग रमजान के दौरान नमाज अपने घरों में पढ़ते है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि लोग अपना अपना रोजा भी अपने घरों में ही तोड़ते है।
सावित्री देवी अपने साथ आशा कुशमा देवी व मीरा देवी को लेकर ग्राम सभा मे सभी लोगो से दूरी बनाकर आरोग्य सेतु ऐप्स लोड करने की अपील कर सबको जागरूक किया।
इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी सोनेलाल मिश्रा,रामचंदर चौरसिया,शिवकुमार कौलिक,उत्तम वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
विशाल अवस्थी बहराइच
Comments