नवागत सूचना निदेशक विशाल सिंह ने किया सूचना निदेशालय का निरीक्षण
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 24 April, 2025 19:23
- 47

नवागत सूचना निदेशक विशाल सिंह ने किया सूचना निदेशालय का निरीक्षण
लखनऊ। नवागत सूचना निदेशक श्री विशाल सिंह ने मंगलवार को सूचना निदेशालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निदेशालय के विभिन्न प्रभागों का दौरा किया और वहां की कार्यप्रणाली का गहनता से जायजा लिया।
श्री सिंह ने निदेशालय के सभी तलों पर स्थित प्रभागों और अधिकारियों के कक्षों का निरीक्षण करते हुए प्रभागीय प्रभारी अधिकारियों से उनके कार्यों और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों से बातचीत की और कार्यप्रणाली को समझा।
नवागत निदेशक ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समर्पण भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सूचना विभाग शासन की योजनाओं एवं नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, अतः इसकी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और कर्मठता के साथ निभाना आवश्यक है।
निरीक्षण के पश्चात निदेशक श्री सिंह विभाग की व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए और सभी को बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।
Comments