पीपीगंज में सेहत से खिलवाड़, दुकानदार बेच रहे सड़े हुए फल

पीपीगंज में सेहत से खिलवाड़, दुकानदार बेच रहे सड़े हुए फल

अनिल कुमार- गोरखपुर पीपीगंज क्षेत्र में कुछ दुकानदार मामूली मुनाफे के लिए लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। स्थानीय बाजारों में सड़े हुए फलों को बेचे जाने की विडियो वायरल हो रही हैं। ग्राहकों का कहना है कि ये दुकानदार सड़े हुए फल, जैसे पपीता,केले और सेब , को ताजा फलों के साथ मिलाकर बेच रहे हैं, जिससे अनजान ग्राहक इन्हें खरीद लेते हैं।स्थानीय निवासियों ने बताया कि ऐसे फल खाने से बच्चों और बुजुर्गों में पेट दर्द, उल्टी और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं। स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने कहा, "हम मेहनत की कमाई से फल खरीदते हैं, लेकिन सड़े फल बेचकर दुकानदार हमारी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।" वहीं कुछ उपभोक्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि बाजारों में नियमित जांच हो और दोषी दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।खाद्य सुरक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच शुरू की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। जनता से भी अपील की गई है कि वे फल खरीदते समय सावधानी बरतें और सड़े फलों की शिकायत तुरंत दर्ज कराएं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *