पारा पुलिस को बड़ी सफलता, हत्या के प्रयास के दो और वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

पारा पुलिस को बड़ी सफलता, हत्या के प्रयास के दो और वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ में थाना पारा पुलिस ने एक पुराने हमले के मामले में दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान बब्बन यादव और विवेक पाल के रूप में हुई, दोनों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है।

पारा लखनऊ। मंगलवार को पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के थाना पारा पुलिस ने हत्या के प्रयास से जुड़े एक महत्वपूर्ण मामले में शामिल दो और वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह सफलता थाना पारा की पुलिस टीम को मिली है। यह मामला सूर्यनगर क्रासिंग के पास हुई एक घटना से संबंधित है, जहाँ अमित सिंह नाम के एक व्यक्ति को जान से मारने की नीयत से बुरी तरह से मारा-पीटा गया था। इस संबंध में सूर्यनगर जलालपुर निवासी दीपक सिंह द्वारा थाना पारा में सूचना दी गई थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था।

मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से ही पुलिस लगातार अभियुक्तों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने इस मामले में पहले भी दो अभियुक्तों, उदयराज उर्फ उदय यादव उर्फ राहुल और पदम उर्फ पदममन यादव, को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। घटना में शामिल शेष अभियुक्तों की तलाश जारी थी। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले दो शेष वांछित बब्बन यादव पुत्र प्रेम नारायण यादव उर्फ छोटू, उम्र करीब 40 वर्ष, निवासी मर्दन खेड़ा, राजाजीपुरम, विवेक पाल पुत्र रूद्र प्रसाद पाल, उम्र करीब 24 वर्ष, निवासी मर्दन खेड़ा, राजाजीपुरम को गिरफ्तार कर लिया है।

आगे की विधिक कार्यवाही:

पुलिस ने मामले में जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में हत्या के प्रयास से जुड़ी धाराओं की वृद्धि की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त बब्बन यादव और विवेक पाल का पुराना आपराधिक इतिहास भी है और इनके खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। यह गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेश सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस टीम द्वारा की गई है।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *