पशुबाड़ा में लगी आग तीन पशुओं की जलकर मौत
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 12 January, 2026 09:53
- 40

पीपीएन न्यूज
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
पशुबाड़ा में लगी आग तीन पशुओं की जलकर मौत
कौशाम्बी। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के हथिया भीट गांव के लमती मजरा में मुन्ना मियां पुत्र अब्दुल रऊफ के पशु बाड़े में शुक्रवार को अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में आग लग गई है इससे पशु बाड़े के अंदर बंधे तीन पशु एक गाय एक गाय का बच्चा एक भैंस का बच्चा जलकर तड़प तड़प के मौत के मुंह में चले गए हैं घटना में तीन पशुओं की मौत के साथ-साथ पशुबाड़े का छप्पर आदि भी जलकर खाक हो गया है पशुबाड़े में आग कैसे लगी यह रहस्य बना हुआ है जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग भी पहुंचे हैं मौके पर तमाम ग्रामीण पहुंच गए हैं सूचना थाना पुलिस को दी गई है और पशुओं के जले हुए शव को बाहर निकल गया है अग्निकांड के इस विभत्स घटना में पशुपालक का लाखों रुपया का नुकसान हो गया है जिससे परिवार के लोग दुखी दिखाई पड़ रहे हैं घटना कैसे हुई है यह बड़ी जांच का विषय है।

Comments