पुलिस ने किया मस्जिदों का निरीक्षण
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 7 April, 2020 20:18
- 2017

PRAKASH PRABHAW NEWS
पुलिस ने किया मस्जिदों का निरीक्षण
लालगंज रायबरेली। तब्लीगी जमात वालों के मस्जिदों में रूके होने की आशंका पर पुलिस ने कई मस्जिदों में जाकर छापेमारी की हालांकि पुलिस के मस्जिदों से कोई नही मिला। कस्बे के चिकमंडी स्थित बड़ी मस्जिद समेत अलीनगर, घोसियाना, रेलवे स्टेशन रोड़ स्थित कई मंदिरों में प्रशिक्षु आईपीएस पलाश बंसल ने निरीक्षक राजकुमार पांडेय, कस्बा इंचार्ज अभय मिश्रा आदि के साथ जाकर निरीक्षण किया। मस्जिदों में कोई बाहरी व्यक्ति नही रूका मिला। पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र की मस्जिदों में भी जाकर निरीक्षण किया। पुलिस ने मस्जिदों में मौजूद मौलानाओं को जरूरी निर्देश भी दिए हैं।
Comments