रमजान के चाँद की हुई तस्दीक, लॉक डाउन के कारण घरों में ही नमाज पढ़ने की अपील
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 April, 2020 00:26
- 5008

Prakash Prabhaw News
रमजान के चाँद की हुई तस्दीक, लॉक डाउन के कारण घरों में ही नमाज पढ़ने की अपील
संडीला/हरदोई।
मुसलमानों का पवित्र महीना रमजान शरीफ का चाँद आज शाम को आसमान में चमकता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद ही लखनऊ और देश की राजधानी से चांद की तस्दीक का ऐलान भी हुआ।
शहर के शहर काजी सैय्यद आरिफ अब्दुल्ला के द्वारा शहरवासियों को चांद की मुबारकबाद दी गई और सख्ती के साथ लाख डाउन को पालन करने की हिदायत भी दी।
उन्होंने कहा रमजान के पवित्र महीने में कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए अपने अल्लाह से दुआ करें और देश की अमन चैन सुकून की दुआ भी करें।
रिपोर्ट अरविन्द मौर्या
Comments