समाधान दिवस में फरियादियों ने दर्ज कराई अपनी शिकायत
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 24 August, 2025 03:02
- 396

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
समाधान दिवस में फरियादियों ने दर्ज कराई अपनी शिकायत
कौशाम्बी। समाधान दिवस थाना कोखराज में आज दिनांक 23-08-2025 को राजस्व निरीक्षक व एसओ कोखराज की अध्यक्षता में फरियादियों की समस्याओं को सुना गया जिसमें 15 लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराया, जिनमें 6 लोगों के मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया जबकि अन्य मामलों में राजस्व टीम व पुलिस की टीम के साथ निस्तारण के लिए एसओ कोखराज ने कहा कि भूमि विवादित के मामलों में तनिक भी लापरवाही नही होनी चाहिए यदि लापरवाही होती हैं तो उसके जिम्मेदार हल्का लेखपाल होंगे। मौके पर एसओ कोखराज चन्द्र भूषण मौर्य, इंस्पेक्टर विक्रम विनय सिंह, चौकी प्रभारी भरवारी,अनुराग सिंह लेखपाल, राजस्व निरीक्षक रोहित अग्रहरि, सोहनलाल,शिव शंकर पाल, रवि विश्वकर्मा, सुनील द्विवेदी, कमल सिंह, जगदीश कुमार, पूनम मौर्य, नेहा जैन,अनुराधा वर्मा, आदि कर्मचारियों व गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

Comments