समाधान दिवस पर नायब तहसीलदार ने फरियादियों की सुनी समस्या
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 28 January, 2024 01:49
- 668

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
समाधान दिवस पर नायब तहसीलदार ने फरियादियों की सुनी समस्या
कौशाम्बी। थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोखराज थाना समाधान दिवस में नायब तहसीलदार संजय सिंह व एसएचओ इन्द्र देव ने थाना समाधान दिवस में फरियाद लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याओ को सुना। उन्होंने फरियादियों की शिकायत समस्या को हल करने हेतु थाना और राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारित किया जाए। थाना समाधान दिवस के अवसर पर राजस्व विभाग के कानून गो सुरेन्द्र सिंह, कानून गो सोहन लाल सिंह, लेखापाल लोक नाथ पांडेय, दिलीप कुमार, देवेंद्र सिंह, सुमित केशरवानी, अमन सिंह पटेल, साधना सिंह, पूनम मौर्य, नित्यापाल, अनुराधा वर्मा, व चौकी प्रभारी सिंघिया, सन्तोष चौरसिया, चौकी प्रभारी भरवारी सत्य प्रकाश शर्मा, चौकी प्रभारी शहजादपुर कृष्णबिन्द की उपस्थिति में आठ लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिसमें दो शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। मौक़े पर तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Comments