संपूर्ण समाधान दिवस में डी एम ने सुनी शिकायतें ,गुणवत्ता पर निपटाए

संपूर्ण समाधान दिवस में डी एम ने सुनी शिकायतें ,गुणवत्ता पर निपटाए

रिपोर्ट - प्रशान्त सिंह.....

मोहनलालगंज लखनऊ संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी ने सभी की समस्याएं सुन गुणवत्ता के आधार पर शिकायतें निस्तारित करने के साथ समेसी लेखपाल की भूमिका जांचकर कार्यवाही के निर्देश दिए । मोहनलालगंज तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अभिभावकों एवं महिला अधिवक्ता के साथ पहुंची छात्राओं ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय खुजौली की वार्डन पर गंभीर आरोप लगाते हुए छात्राओं ने कहा कि वार्डन द्वारा विद्यालय परिसर में झाड़ू पोछा लगवाने तथा शौचालय साफ करवाने का कार्य किया जाता है मना करने पर जबरदस्ती काम करवा कर मारा पीटा जाता है दशहरा छुट्टी में पहुंची बालिकाओं ने यह बात अपने परिजनों को बताइ जिससे पीड़ित परिजनों ने समाधान दिवस में बच्चों को लेकर महिला अधिवक्ता के साथ जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई , जिलाधिकारी ने तत्काल बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं नायब तहसीलदार को जांच के आदेश दिए हैं इस विद्यालय की वार्डेन पर पहले भी गंभीर आरोप लगाए जा चुके हैं पुरानी छात्राओं से इसकी जानकारी ली जा सकती है काफी अभिभावकों ने प्रताड़ना के कारण अपनी अपनी लड़कियों की पढ़ाई छुड़वा दी थी, प्रेम सिंह सिसेंडी ने शिकायत दर्ज कराई की मुख्य मार्ग गाटा संख्या 2024 एवं नाली 2111 जबकि अन्य गाटा संख्या की पैमाई हो चुकी है जिस पर 4 मी नाप कर चौड़ी सड़क छोड़ी गई थी काफी लोगों ने अपने खेतों से रास्ता छोड़ दिया परन्तु सोहन लाल यादव गाटा संख्या 2023 एवं 2140 ,2110 के खातेदार जिन्होंने मुख्य मार्ग एवं नाली पाट कर जबरन कब्जा कर लिया है जिससे किसानों को अपने खेतों में आने-जाने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जबकि इससे पूर्व भी तहसील दिवस में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है।चेतराम बरौना सरोजिनी नगर ने शिकायत दर्ज कराई कि मेरी भूमि गाटा संख्या 1265 पतौना परगना निगोहा में है जिसकी धारा 24 के तहत मेड बंदी लगभग 2 वर्ष पूर्व हुई थी कुछ समय पूर्व विपक्षी सुखराम ने जबरन कब्जा कर लिया मना करने पर गालियां व धमकियां देते हैं। समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराई मौके पर पहुंची टीम को कोई भी दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर सके लेकिन फिर भी कब्जा कायम किए हुए हैं ।जंगली शिवपुरा उतरावां ने शिकायत दर्ज कराई कि मेरे मकान की भूमि पर प्रेम ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया है, चंद्रपाल नेवल खेड़ा डेहवा ने बताया कि मैने बजाज फाइनेंस से फोन फाइनेंस करवाया था जिसकी तीन किस्त समय पर न देने पर मोबाइल ले लिया तथा फोन से भद्दी भद्दी गालियां दे रहे हैं, आशीष गोयल ने शिकायत दर्ज कराई कि मेरी भूमिका संख्या 575 घ नगर निगम सीमा में है मेरी भूमि से जुड़ी मनोज जायसवाल की भूमि है उक्त भूमि पर फैक्ट्री संचालित हो रही है फैक्ट्री का केमिकल युक्त जहरीला पानी निरंतर मेरे खेत में भरता रहता है जिससे मेरी एवं आसपास के खेतों की फसले नष्ट हो रही हैं मना करने पर फैक्ट्री मालिक जान से मारने की धमकी देते हैं, निर्मला देवी पत्नी स्व कमलेश खरेहना मोहनलालगंज ने शिकायत दर्ज कराई कि मेरा पुत्र सौरभ 20 वर्ष गांव के दोस्त अंकित पुत्र रामलाल के साथ 15 दिन पहले मजदूरी करने महाराष्ट्र पुणे गया था जो की एक अक्टूबर को वहां से निकाला था लेकिन अभी तक घर नहीं पहुंचा है, कमलेश कुमारी पत्नी स्वर्गीय राजपाल कोरियानी मजरा सेवमनापुर गोसाईगंज ने बताया कि मेरे पति की मौत हो गई थी पेंशन लगभग 12 वर्षों से नहीं मिल रही है। कुल दो सौ छिहत्तर शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 78मामलों का निस्तारण हो गया ।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, ए सी पी रजनीश वर्मा, तहसीलदार ऋतुराज शुक्ला आदि उपस्थित थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *