उत्तरप्रदेश में लॉक डाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा की गयी कड़ी कार्यवाही
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 17 April, 2020 06:44
- 2186

Prakash prabhaw news
लखनऊ:
रिपोर्टर-बबलू
उत्तरप्रदेश में लॉक डाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा की गयी कड़ी कार्यवाही
पुलिस मुख्यालय, उत्तरप्रदेश ने पूरे प्रदेश में अब तक की गई कार्यवाही का विवरण किया जारी
प्रदेशभर के 5398 बैरियर नाका पर पुलिस ने की चेकिंग
प्रदेश भर में अब तक 1777575 वाहनों को पुलिस ने चेक किया। 418805 वाहनों का चालान, 23873 वाहन सीज किए गए। 7 करोड़ 70 लाख 42,506 रुपए का शमन शुल्क वसूला गया। धारा 188 के तहत 19,488 केस व ईसी एक्ट के तहत 424 केस पंजीकृत किए गए
Comments