युवक गूगल की मदद से जा रहा था घर, पुलिस ने बचाई जान
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 22 January, 2026 21:01
- 124

PPN NEWS
लखनऊ।
थाना नगराम में पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा। रात्रि गश्त के दौरान सतर्क पुलिसकर्मियों की तत्परता से, अनियंत्रित होकर कुएं में गिरे मोटरसाइकिल सवार युवक को सफल रेस्क्यू ऑपरेशन कर सुरक्षित बाहर निकाला गया।
आपको बताते चले कि नगराम थाना क्षेत्र स्थित करोरा मार्ग पर देर रात की घटना है जिसमे दिए रात रितेश जायसवाल गूगल लोकेशन ऑन करके बाइक से जा रहा था कि अंधेरी रात होने के कारण रास्ते में एक कुएं से उसकी बाइक टकरा गई और रितेश कुएं में गिर गया।
रात्रि में गश्त कर रहे सिपाही पवन कुमार और सुरजीत वर्मा ने सड़क किनारे बाइक लावारिस हालत में देखी। शक होने पर उन लोगों ने बाइक सवार की तलाश शुरू की। तभी कुएं से युवक की आवाज सुनाई दी। फिर इन दोनोँ ने मफलर और लोई की मदद से युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। युवके को थाने ले गए वहाँ पर युवक को गर्म कपड़े पहनाये। युवक रितेश ने अपनी जान बचाने वाले दोनो पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया।

Comments