प्रतापगढ के संजीत ने एथलेटिक्स में जीता गोल्ड मेडल

प्रतापगढ
12.06.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ के संजीत ने एथलेटिक्स में जीता गोल्ड मेडल
प्रतापगढ। अंतरराष्ट्रीय टीचर्स गेम्स इंडो नेपाल रंगशाला स्टेडियम पोखरा, नेपाल में बाबागंज के शिक्षक संजीत सरोज ने एथलेटिक्स में 100 मीटर और 200 मीटर की फर्राटा दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्लॉक बाबागंज, प्रतापगढ़ का नाम रोशन कर दिया।
संजीत की इस जीत पर प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई बाबागंज के अध्यक्ष विनोद सरोज, महामन्त्री समर बहादुर यादव, मिथलेश कुमार सरोज, अनिल सरोज, संजय कुमार, आकाश सिंह, पंकज सिंह, कमल सिंह, वीरेंद्र यादव, आंनद मिश्र, राजकरन सरोज, रोशन लाल, सुन्दरम श्रीवास्तव, अशोक सरोज, राजेन्द्र यादव, अभय आदि शिक्षक साथियों ने बधाई दी।
Comments