पिंक टॉयलेट को लव नेस्ट बनाकर अंदर इश्क लड़ा रहे थे युवक-युवती फिर ऐसा हुआ।

पिंक टॉयलेट को लव नेस्ट बनाकर अंदर इश्क लड़ा रहे थे युवक-युवती फिर ऐसा हुआ।

(काल्पनिक चित्र)

क्राइम न्यूज़, अपराध समाचार 

PPN NEWS

पिंक टॉयलेट को लव नेस्ट बनाकर अंदर इश्क लड़ा रहे थे युवक-युवती, महिला सिपाही ने टोका तो रौब झाड़ने लगे 


शांति भंग की धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने किया गिरफ्तार


नोएडा में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सैकड़ों की संख्या में शौचालयों का निर्माण किया गया है. महिलाओं के लिए विशेष कर पिंक टॉयलेट बनाया गया है, जिससे कि वहां बेझिझक होकर इसका उपयोग कर सके, लेकिन जब इन सुविधाओं का उपयोग प्रेमी युगल अपने प्रेम के इजहार के लव नेस्ट के लिए करने लगे, तो हैरानी होना स्वभाविक है।


 ऐसा ही एक मामला नोएडा के सेक्टर 62 स्थित महिला शौचालय में हुआ जब एक महिला सिपाही शौचालय के उपयोग करने वहां पहुंची तो एक युवक और युवती इश्क में डूबे  नजर आए और जब महिला सिपाही ने दोनों को टोका तो दोनों उसके साथ बदसलूकी करने लगे. तब महिला सिपाही ने थाने की पुलिस को सूचना दी और मौके पर अन्य पुलिसकर्मियों को बुला लिया इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर थाने लाया और शांति भंग की धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया


थाना सेक्टर-58 प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-62 गोलचक्कर के पास महिला शौचालय में सोमवार शाम एक कंपनी का मैनेजर व युवती अश्लील हरकत कर रहे थे। इसकी जानकारी तब हुई जब महिला सिपाही शौचालय के लिए गई। महिला सिपाही ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर टोका। महिला सिपाही पर रौब झाड़ने लगे कहा कि आपका काम हम जैसे लोगों को सुरक्षा देना है न की हमारी निजी जिंदगी में दखल देना


इसके बाद महिला सिपाही ने थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। यहां पर भी दोनों ने हंगामा कर दिया। उनका दावा था कि वह उनकी निजी जिंदगी है। ऐसे में कई लोग जुट गए। पुलिसकर्मियोसे दोनों काफी देर तक बहस करते रहे फिर सेक्टर- 58 की पुलिस दोनों को कोतवाली सेक्टर-58 ले आई। पुलिस ने शांतिभंग व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया। युवक की पहचान अंकित के रूप में हुई है जो सेक्टर-6 की एक कंपनी में मैनेजर है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *