साली के प्यार में पागल जीजा ने की पत्नी की हत्या। जीजा,साली गिरफ्तार

प्रतापगढ
10.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
साली के प्यार में पागल जीजा ने की पत्नी की हत्या। जीजा,साली गिरफ्तार
दिनांक 09.02.22 को थाना संग्रामगढ़ पर आवेदक दशरथलाल पुत्र कल्लू राम निवासी मादामई थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़ द्वारा यह सूचना दी गयी कि मेरे विवाहिता लड़की वन्दना उर्फ सुशीला की उसके पति अंकित कुमार व मेरी छोटी पुत्री मोनी द्वारा दिनांक 06.02.2022 की रात्रि को हत्या कर दी गयी है। इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना संग्रामगढ़ पर मु0अ0सं0 38/2022 धारा 302, 201 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
साली के प्यार में पागल जीजा ने की पत्नी की हत्या। जीजा,साली गिरफ्तार
Comments