सब इंस्पेक्टर की मौत का जल्द होगा खुलासा पुलिस ने दिए संकेत।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान
सब इंस्पेक्टर की मौत का जल्द होगा खुलासा पुलिस ने दिए संकेत।
अमेठी,तिलोई महिला दरोगा की मौत पर आयी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे काल डिटेल पर पुलिस को मिले अहम सुबूत,लव रिलेशनशिप व आपसी कलह मे महिला दरोगा ने फांसी के पंदे पर लटक कर दी थी जान,अमेठी के मोहनगंज कोतवाली में लगभग दो साल के आसपास से महिला थाने की प्रभारी पद पर तैनात रहने वाली उपनिरीक्षक रश्मी यादव ने 22 अप्रैल को फांसी के फंदे से झूलते हुये दी थी अपनी जान,सरल व मृदु भाषी स्वाभाव को उपनिरीक्षक के करीबियों द्वारा गलत नजरिये से लगातार देखना बना मौत का कारण,33 वर्षीय महिला दरोगा की शादी टूटने के बाद एक व्यक्ति से चल रहा था रिलेशनशिप,मौत से पहले अंतिम काल महिला दरोगा ने अमेठी के जिलाधिकारी के स्टोनो को किया था मोहनगंज कोतवाली से गौरीगंज तबादले पर आवास दिलाये जाने की माग,पूरे मामले की जाच पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह ने सीओ तिलोई अजय कुमार सिंह को सौपी तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जाच प्रभारी निरीक्षक मोहनगंज अमर सिंह को दिया घटना के बाद से चर्चा का विषय बना हुआ है महिला दरोगा की मौत का कारण, अमेठी के मोहनगंज कोतवाली के सरकारी आवास में घटना को अंजाम दिया महिला दरोगा रश्मी यादव ने।
Comments