110 जोड़ों का रीति रिवाज के साथ सकुशल विवाह संपन्न कराया गया

110 जोड़ों का रीति रिवाज के साथ सकुशल विवाह संपन्न कराया गया

PPN NEWS

110 जोड़ों का रीति रिवाज के साथ सकुशल विवाह संपन्न कराया गया।


शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह


मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन खिरनी बाग राम लीला ग्राउण्ड में किया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 125 जोड़ो का विवाह सम्पन्न कराया जाना था जिसमें 110 जोड़ो द्वारा प्रतिभाग लिया गया। 110 जोड़ों मेसे 17 मुस्लिम एवं 93 हिन्दू का विवाह हिन्दू एवं मुस्लिम रीतिरिवाज से सकुशल सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर सांसद अरूण कुमार सागर, जिलाधिकारी  इन्द्र विक्रम सिंह,पुलिस अधीक्षक  एस आनन्द, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा शर्मा, विधायक-तिलहर रोशन लाल, विधायक-पुवायां चेतराम, विधायक-ददरौल मानवेन्द्र सिंह, विधायक-कटरा  वीरविक्रम सिंह आदि ने संयुक्त रूपसे नवविवाहित जोड़ो को पायल, बिछुआ, कूकर, गैस चूल्हा, पानी कंटेनर, ट्राॅली बैग, 31 बर्तन, जोड़ो को कपड़ें उपहार स्वरूप भेंट कर नये जीवन के कुशल संचालन की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर सांसद अरूण कुमार सागर ने कहा कि केन्द्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार पंक्ति की अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं से लाभांवित कर रही है।  उन्होंने कहा कि पैसे का अभाव होने के कारण गरीब परिवार के लोग अपनी बिटियां की शादी ठीक प्रकार ढंग से नहीं कर पाते थें, लेकिन आज उन परिवारों का विवाह कराने का जिम्मा प्रदेश की योगी सरकार ने लिया है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी  इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के अन्तर्गत दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु कन्या खाते में 35 हजार की धनराशि का अनुदान एवं विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री यथा कपड़े, बिछिया, पायल बर्तन आदि 10 हजार की धनराशि से क्रय करते हुए प्रदान किया जाता है तथा प्रत्येक जोड़ों के विवाह आयोजन पर 6 हजार की धनराशि व्यय किये जाने की व्यवस्था है। इस प्रकार मुख्य मंत्री सामूहित विवाह योजनान्तर्गत एक जोडे़ के विवाह पर कुल 51 हजार की धनराशि की व्यवस्था सरकार ने की है।

इस अवसर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रातप सिंह यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुमन कुमार आदि उपस्थित रहें

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *