लैट्रीन टैंक में शटरिंग निकालने उतरे दो मजदूरों की जहरीली गैस में दम घुटने से मौत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 17 July, 2021 22:49
- 779

Prakadh Prabhaw
लखनऊ।
लैट्रीन टैंक में शटरिंग निकालने उतरे दो मजदूरों की जहरीली गैस में दम घुटने से मौत
इंस्पेक्टर ने बचाई तीन मजदूरों की जान
निगोहां नगराम मोड़ पर एक निर्माणाधीन मकान में निर्माणाधीन सेफ्टी टैंक के भीतर शटरिंग निकालने उतरे शटरिंग ठेकेदार और एक मजदूर टैंक में बनी जहरीली गैस की चपेट में आ गए। और टैंक में करीब पांच फीट भरे पानी मे चले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन जेसीबी टैंकर मंगवाने के बाद फायर बिग्रेड को सूचना दी जिसके बाद मौजूद पुलिस टीम ने हथोड़ा लेकर टैंक को तोड़ने का प्रयास किया वहीं पहुंची जेसीबी से टैंक की दीवार तोड़ने के बाद दोनों को टैंक से बाहर निकाला सीएचसी भेजा जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना निगोहां के नगराम मोड़ की है रुचिखण्ड लखनऊ के रहने वाले चकबन्दी लेखपाल बिहारीलाल के मकान में निर्माण कार्य चल रहा था ।उसी में सेफ्टी टैंक का भी निर्माण के बाद निगोहां के करनपुर गांव निवासी शटरिंग ठेकेदार बुद्धि लाल 32 ने शटरिंग लगा रखी थी। शनिवार को शटरिंग निकालने के लिए बुद्धि लाल अपने मजदूरों के साथ निर्माणाधीन मकान पहुंचे जहां टैंक की शटरिंग खोलने के लिए सबसे पहले बुद्धि लाल टैंक के भीतर उतरे जहां वह चिल्लाने लगा।आवाज सुनकर मजदूर संतोष उर्फ गोलू 22 भी उन्हें बचाने के लिए टैंक में उतर पड़ा और दोनों उसी टैंक में करीब 5 फुट भरे पानी में और जहरीली गैस के चलते उसी में समा गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन जेसीबी व टैंकर मंगवाने के बाद फायर बिग्रेड को सूचना दी जिसके बाद मौजूद पुलिस टीम ने हथोड़ा लेकर टैंक दीवार को तोड़ने का प्रयास किया वहीं पहुंची जेसीबी से टैंक की दीवार तोड़ने के बाद फायर बिग्रेड और टैंकर से पानी खींचकर बाहर निकाला जिसके दोनो को टैंक से बाहर निकाला और सीएचसी मोहनलालगंज भेजा जहां डॉक्टरों ने दोनो बुद्धिलाल और संतोष को मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलने पर पर एसपी ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
तीन मजदूरों की इंस्पेक्टर ने बचाई जान
बुद्धिलाल और संतोष को बचाने के लिए टैंक में रस्सी बांध कर उतर रहे निगोहां गांव के अनिल जब छटपटाने लगे तो पहुंचे इंस्पेक्टर ने आनन फानन उसे खींचकर बाहर निकाला जिसके बाद अनिल बेहोश हो गया जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी तरह अन्य दो लोगों को भी पुलिस ने खींचकर बाहर निकाला लिया।
Comments