भारतीय सेना को सौंप दिया जाए कोरोना महामारी की जंग- डॉक्टर अज़ीज़ कुरेशी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 8 May, 2021 19:17
- 606

PPN NEWS
रिपोर्टर- ज़ाहिद अख़्तर
भारतीय सेना को सौंप दिया जाए कोरोना महामारी की जंग- डॉक्टर अज़ीज़ कुरेशी।
भारत एक बार फिर कोरोना महामारी की चपेट में आ गया है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने जिस तरह से मौत का तांडव मचाया है इससे देश की जनता में भय का माहौल व्याप्त है।
कोरोना पर काबू पाने तथा देश में कोरोना के नाम पर हो रही ऑक्सीजन और रेमेडिसिवर कि कालाबाज़ारी को रोकने के लिये ये ज़रूरी है कि अब इसे सशस्त्र सेना को सौंप देना चाहिये जिसका नेतृत्व देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दे देना चाहिये। ये कहना है मिज़ोरम, उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. अज़ीज़ कुरैशी का।
श्री कुरेशी ने कहा कि देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप और इसकी चपेट में आने वाली देश की जनता की हिफाज़त के लिये अब भारत सरकार को ये कदम जल्द से जल्द उठाना चाहिये।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कोरोना महामारी ने अपनी दूसरी लहर में पूरे देश को अपनी चपेट में लिया है इससे केंद्र की मोदी सरकार काबू पाने में पूरी तरह से असफ़ल साबित हुई है जिसका खामियाजा देश की 135 करोड़ की आबादी को भुगतना पड़ रहा है।
श्री कुरेशी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में हालात बद से बदतर हो गए हैं ये आवश्यक हो जाता है कि सरकार कोई ठोस कदम उठाए। कोरोना के शिकार मरीजों को ऑक्सीजन की कमी पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. कुरेशी ने कहा कि ऑक्सिजन तथा रेमेडिसिवर की कालाबाज़ारी को रोकना होगा इसके लिये केंद्र तथा राज्य सरकारों को इसकी कालाबाज़ारी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करनी होगी इन्हें जनता की ज़िंदगी से खिलवाड़ करने पर संगीन धाराओं में मुकदमा कायम कर सलाखों के पीछे भेजना होगा।
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि मोदी जी चंद कॉर्पोरेट घराने के ही पी एम बनकर रह गए हैं। आज जिस प्रकार से कोरोना महामारी का शिकार जनता त्राहि त्राहि कर रही है मोदी जी को अमित शाह को ये नहीं भूलना चाहिये कि इसी जनता ने उन्हें चुनकर देश के सर्वोच्च स्थान पर बिठाया है।
डॉ. अज़ीज़ कुरेशी ने कहा कि अब समय आ गया है कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये तथा कोरोना की आड़ में ऑक्सीजन की कालाबाज़ारी को रोकने के लिये इसे सशस्त्र सेना को सौंप देना चाहिये।
Comments