कोरोना काल के मंदी के दौर से उभरने और उद्योगो ने उन्नति के की संभावनाओं को तलाशने आईआईए ने किया गोष्ठी का आयोजन

कोरोना काल के मंदी के दौर से उभरने और उद्योगो ने उन्नति के की संभावनाओं को तलाशने आईआईए ने किया गोष्ठी का आयोजन

prakash prabhaw


कोरोना काल के मंदी के दौर से उभरने और उद्योगो ने उन्नति के की संभावनाओं को तलाशने आईआईए ने किया गोष्ठी का आयोजन 


--उद्यमियो को स्कीम जानकारी देने के लिये आयुक्त उद्योग अपने अधिकारियों के साथ गोष्ठी में मौजूद थे 


बीते दो साल उद्योगों एक बुरे सपने के समान रहे है. कोरोना काल में उद्योगों तो काफी बड़ा झटका लगा था और उद्योगों मंदी के दौर से गुजर रहे. लेकिन अब मंदी के दौर से उभरने के लिये उद्योगो उन्नति के की नई संभावनाओं को तलाशने में जुट गए हैं. इसके लिये इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन(आईआईए) ने नए बिजनेस की संभावनाओं को तलाशने के लिए बिजनेस नेटवर्किंग ग्रुप बनाया है,  इस ग्रुप के  माध्यम से लघु और मध्यम उद्योगों आपस में बातचीत कर व्यापार के नए रास्ते तलाशने में जुटे हैं. इसके लिए नोएडा के सेक्टर 27 फॉर्चून होटल में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, हापुड, मेरठ, और बुलंदशहर के उद्यमी ने भाग लिया और अपने उद्योगों को आगे बढ़ाने के बारे में चर्चा की. साथ ही इस गोष्ठी में इस बात पर भी विचार विमर्श किया गया कि सरकार के साथ अपनी बात कैसे रखी जाए, जिससे कि उद्योगों की जो नीति बने वह उद्योगों के हित में हो.  


फॉर्चून होटल में लघु और मध्यम उद्योगों की संस्था के नोएडा चेप्टर की इस गोष्ठी में मंदी के दौर से गुजर रहे उद्योगो ने उन्नति कैसे हो इस बात पर विचार मंथन किया जा रहा है. आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव बंसल बताते है कि आईआईए एक राष्ट्रीय संस्था है जिसके दस हजार से ज्यादा मेम्बर है उत्तर प्रदेश की हर जिले में शाखाएं हैं इसके अलावा हरियाणा दिल्ली उत्तराखंड में भी हमारे सदस्य है पिछले 36 साल से उद्योग का कैसे उन्नति हो सके इस बारे में यह संस्था कार्यरत है. नोएडा में इस गोष्ठी में सभी मेंबर एक दूसरे से चर्चा कर रहे हैं अपने उद्योग और व्यापार के बारे में बता रहे हैं, सब आपस में किस प्रकार व्यापार कर सकें इसकी सम्भावना तलाश रहे है. 


राजीव बंसल कह्ते है की इसके अतिरिक्त लधु और मध्यम उद्योगों के लिये जो भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने बनाई है स्कीमो के बारे में उद्यमियो को जानकारी देने के लिये  आयुक्त उद्योग गौतम बुध नगर अनिल कुमार अपने अधिकारियों के साथ यहां मौजूद हैं और वहां के उद्यमी को यह समझा रहे हैं कि कौन-कौन सी स्कीम है और उसका कैसे लाभ उठाया जा सकता है-.  


रजीव कह्ते है कि कोविड-19 मंदी को दूर करने के लिए आईआईए ने सबसे पहला काम यह  किया है कि बिजनेस नेटवर्किंग ग्रुप बनाकर आपस में ही मंदी को किस तरह दूर किया जाए और आपस में व्यापार कर सकें.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *