आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 August, 2021 09:08
- 1404

Prakash Prabhaw
रायबरेली
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के मनीपुर भटेहरी गांव में मवेशियों के लिए खेतों पर चारा काटते समय एक महिला अकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल पहुंचाया गया है।
जहां डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद तहसील प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।
बताया जा रहा है देर शाम अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज बारिश होने लगी तभी आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला चपेट में आ गई।मृतक महिला राजकुमारी के तीन बच्चे हैं जोकि ऊंचाहार थाना क्षेत्र की रहने वाली वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा बना हुआ है।
वही ऊंचाहार सीएससी अस्पताल के डॉक्टरों की माने तो राजकुमारी नाम की एक महिला अस्पताल लाई गई थी। जहां पर वह मृत अवस्था में थी। परिजनों द्वारा बताया जा रहा कि खेतों पर काम कर रही थी।तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है।
Comments