आलमबाग में गांजे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए बनेगी अस्थाई पुलिस चौकी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 20 June, 2021 19:58
- 1179

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ।
रिपोर्ट, इज़हार अहमद
आलमबाग थाने के श्रम विहार नगर से गांजे के कारोबार पर लगाई आलमबाग एसीपी विक्रम सिंह व इंस्पेक्टर आलमबाग अनूप सिंह ने लगाम और तैनात किया जुग्गी झोपड़ियों के पास पुलिस टीम।
प्रकाश प्रभाव न्यूज की खबर का बड़ा असर राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र में सालों से चल रहे नशे का कारोबार जिसमे महिलाओ के साथ साथ छोटे छोटे बच्चों से बिकवाया जाता है। अवैध गांजा लगातार गांजा बेचने की प्रकाश प्रभाव न्यूज के माध्यम से मिली एसीपी आलमबाग विक्रम सिंह व इंस्पेक्टर आलमबाग अनूप सिंह को सूचना जिसके बाद एसीपी व इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने शिकंजा कसा और नशे का कारोबार करने वालो पर लगाम लगाने की कोशिश की है।
नए नए कोतवाल आए मगर नशे के के कारोबार को बंद करवा पाने में रहे असफल ।तो वही एसीपी आलमबाग विक्रम सिंह के सख्त दिशा निर्देश पर आलमबाग थाने की नए कोतवाल अनूप सिंह ने आलमबाग की कमान सम्भालते ही नशे के कारोबार करने वालो में नकेल कसी है और पुलिस का सख्त रवैया नशे के अवैध कारोबार करने वालो के खिलाफ लगाया।
जिससे आलमबाग थाना क्षेत्र के श्रम विहार नगर में नशे का कारोबार करने वाले लोगो मे खौफ बना हुआ है इस तरह से सालो से चलने वाला नशे का कारोबार काफी हद तक बैंड की कगार पर है।
एसीपी आलमबाग विक्रम सिंह व इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने खुद सड़को पर उतर के सम्भाली है अपनी कमान और लगातार आलमबाग थाना क्षेत्र में अपराधियों और सट्टेबाज़ों पर लगाई लगाम जिससे उनको मिल रही लगातार सफलता ।
Comments