अब दिव्यांगजनों को भी सरकारी सेवाओं का मिलेगा लाभ
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 14 July, 2021 09:17
- 1675

ppn news
दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यक्रम का सभागार में हुआ आयोजन
बछरावां ( रायबरेली ) बछरावां विकास खंड ब्लाक मे दिव्यांगजन सशक्तिकरण का आयोजन किया गया। सबका साथ सबका विकास के नारे पर चलने वाली प्रदेश सरकार ने नए दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए जिले के प्रत्येक ब्लॉक में दिव्यांगों का चिन्हीकरण करके उनका रजिस्ट्रेशन कराकर उनके जीवन स्तर को सुधारने और सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ पाने के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्यक्रम कराया गया।
जिसमें बछरावां विकास खंड में 35 दिव्यांग जनों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। इस कार्यक्रम में बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ प्रभात कुमार मिश्र, विपिन चौधरी, सीएमओ ऑफिस से अनुक्रांत आनंद, डीडीआरसी अरविंद प्रताप सिंह एवं साईं बाबा दिव्यांग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार सिंह मौजूद रहे।
सरकार की इस योजना से दिव्यांग जनों को जीवन स्तर सुधारने में नई गति मिलेगी। सरकार द्वारा इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांग जनों को रजिस्ट्रेशन कराने में सुविधा मिलने से उनको सरकार की योजनाओं का अमली जामा पहनाने में मदद मिलेगी।
Comments