डी सी एम गाड़ी से कुचलकर महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 8 September, 2021 09:26
- 1371

ppn news
डी सी एम गाड़ी से कुचलकर महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत
चौडगरा/फतेहपुर
औंग थाना क्षेत्र के गढ़ी गाँव के पास अनियंत्रित डी सी एम से कुचलकर सड़क पार कर रही एक अधेड़ महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार विजय विहार फेस टू थाना विजय विहार जनपद दिल्ली निवासी ओम दत्त मिश्रा की लगभग 55 वर्षीय पत्नी मिथिलेश मिश्रा टूरिस्ट बस से कहीं जा रही थी। तभी जैसे ही बस गढ़ी गाँव के पास रुकी महिला बस से उतरकर सड़क पार कर लघुशंका के लिये जाने लगी। तभी कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार डी सी एम ने महिला को कुचल दिया।
फलस्वरूप महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना बस चालक ने पुलिस को दी सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतका के स्वजनों को घटना के बावत सूचित करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस में रखवा दिया।
जबकी डी सी एम चालक डी सी एम समेत मौके से फरार हो गया।
वहीं आकस्मिक घटित घटना की खबर मिलते ही मृतका के स्वजनों में कोहराम मच गया। जो कि सूचना पाते ही अविलम्ब घटनास्थल की ओर रवाना हो गये।
मामले के बावत थाना प्रभारी आदित्य सिंह ने बताया कि म्रतक के स्वजनों को घटना के बावत सूचना दे दी गई है। शव को मरचुरी हाउस में रखवाया गया है। फरार डी सी एम चालक की तलाश जारी है।
Comments