अफगानिस्तान में 'तालिबान राज' का असर, ड्राई फ़ूड हुआ महंगा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 20 August, 2021 16:00
- 690

ppn news
रायबरेली
अफगानिस्तान में 'तालिबान राज' का असर, ड्राई फ़ूड हुआ महंगा
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
अफगानिस्तान में 'तालिबान राज' का असर भारत के साथ कारोबार पर भी पड़ा है। जम्मू कश्मीर में अफगानिस्तान से आने वाली ड्राई फ्रूट्स की सप्लाई पिछले लगभग 15-20 दिन से ठप पड़ी है। इसका असर ये हुआ है कि भारत में ड्राई फ्रूट्स के दाम बढ़ गए हैं। कारोबारियों का कहना है कि वे अफगानिस्तान से पिस्ता, बादाम, अंजीर, अखरोट जैसे बहुत से ड्राई फ्रूट्स मंगाते हैं। पर अब वहां से ड्राई फूड्स न आने से उनके दामो में वृद्धि हो गई है वही आम नागरिक दुकानदारों पर ही भड़ास निकाल रहे है उनका कहना है जी जमाखोरी के चलते इनके दाम एकाएक बढा दिए गए है।
अगर बात रायबरेली जिले की की जाए तो रायबरेली दोगुने दामो पर अब ड्राई फूड बाजारो में बिक रहा है।लोगों का कहना कि अभी इतनी किल्लत नहीं है लेकिन बड़े दुकानदार जमाखोरी के लिए ऐसा कर रहे हैं। फिलहाल बाजार से सूखे मेवे गायब हो रहे हैं साथ ही जिनके पास स्टॉक है वह दाम बढ़ाकर बेंच रहे हैं लोग लेने को तैयार नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि भारत के लिए अफगानिस्तान सूखे मेवे का एक बड़ा स्रोत है।
यहां बादाम, अखरोट जैसे सूखे मेवे की भरपूर पैदावार होती है, लेकिन अब तालिबान ने एक बार फिर अफगानिस्तान में अपना कब्जा जमा लिया है। इससे दोनों देशों के कारोबारी रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं। जानकारों का कहना है कि तालिबान युग में भारत-अफगानिस्तान के रिश्ते पहले जैसे रहना संभव नहीं होगा। वहीं रक्षाबंधन आ रहा है इसलिए भारत में सूखे मेवे की मांग भी बढ़ गई है। आइये आपको दुकानदार के साथ साथ आम नागरिक की जुबानी सुनवाते है।
Comments