अमेरिकी एयरफोर्स के प्लेन से दो अफगानी गिरे थे वली सालेक के घर की छत पर
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 21 August, 2021 09:43
- 1989

PPN NEWS
अमेरिकी एयरफोर्स के प्लेन से दो अफगानी गिरे थे वली सालेक के घर की छत पर
अफगानी नागरिक वली सालेक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बताया क्या हुआ था उस दिन.
-मृतक युवक की वीडियो और अपने घर की तस्वीर भी साझा की वली सलेक
काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां जो अफरा-तफरी का माहौल है, वहाँ के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. इन वायरल वीडियो में एक 16 अगस्त का है. जब काबुल एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे और एक अमेरिकी एयरफोर्स का प्लेन जब लोगों को रेस्क्यू करने के लिए वहां पहुंचा. तो लोगों की भीड़ उस प्लेन पर चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की करती नजर आई. इसी प्लेन से दो युवा अफगानियों को लोगों ने आसमान से गिरते हुए देखा गया था. यह दोनों अफगानी व्यक्ति है काबुल में रहने वाले वली सालेक की छत पर गिरे थे और गिरने के बाद दोनों की मौत हो गई थी. वली सलेक की चचेरे भाई सापूर ज़राफ़ी दिल्ली में रहते हैं और ट्रैवल एजेंट का काम करते हैं. उन के माध्यम से वली सालेक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर हमने बात की.... वाली सालेक फारसी में बात कर रहे थे और उसका ट्रांसलेशन सापूर ज़राफ़ी हमारे लिए हिंदी में किया देखिए यह एक्सक्लूसिव रिपोर्ट....
अमेरिकी विमान से गिरते हुए दो शख्स का वायरल वीडियो दुनिया भर में सभी लोगों ने देखा, लेकिन यह यह दोनों जहां गिरे वह काबुल में गार्ड की नौकरी करने वाले वली सलेक की छत थी. जब हमने वाली सालेक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर उनके चचेरे भाई के माध्यम से बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि जिस वक्त यह घटना हुई उस समय वह अपने घर पर लेटे हुए फेसबुक अफगानिस्तान में चल रहे हालत की तस्वीरे देख रहे थे. उसी दौरान में उन्हे लगा की उनकी छ्त पर जैसे कोई टायर फटा हो. जब उन्होंने अपनी पत्नी के साथ जाकर छत पर देखा तो दो युवक मरे पड़े थे. उनके पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने इन दोनों युवकों को जहाज से गिरते हुए देखा है.
वली सलेक बताते है युवको की हालत देख उनकी पत्नी बेहोश हो गई. मरने वाले दोनों की शिनाख्त के लिए जब उनके जेब की तलाशी ली गई. उनसे मिले कागजात से उनकी पहचान हुई एक का नाम शफीउल्ला होतक रूप में हुआ, जो एक पेशे से डॉक्टर था जबकि विमान से गिरने वाला दूसरा शख्स जकी अनवरी था अफगानिस्तान का फुटबॉल प्लेयर जिसकी पुष्टि बाद में उसकी टीम ने भी की. यह दोनों तालिबान की तरफ से अफगानिस्तान को छोड़कर भागना चाहते थे.
वर्ली सेलेक्ट ने बताया कि दोनों युवक इतनी जोर से गिरे कि उनकी छत को भी अच्छा खासा नुकसान हुआ था. घर की छत दीवारों पर दरार आ गई उन्होंने मृतक युवक की वीडियो और अपने घर की तस्वीर भी हमारे साथ साझा की है. काबुल के हालात के बारे में बताते हुए वली सालेक कहते हैं कि यहां की सड़कें खाली हैं मानो कर्फ्यू लगा है जो लोग भी हैं वह तालिबान के अफगानिस्तान को छोड़कर दूसरे देशों में जाना चाहते हैं. यह कहानी बताती है कि लोग अफगानिस्तान से निकलने के लिए किस कदर बेताब है, कि वह विमान पर लटक कर भी जाना चाहते हैं, भले ही इसमें उनकी जान क्यों ना चली जाए.
Comments