अमृत योजना के अंतर्गत स्वीकृत परियोजनाओं के कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करने के दिए गए निर्देश

अमृत योजना के अंतर्गत स्वीकृत परियोजनाओं के कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करने के दिए गए निर्देश

अमृत योजना के अंतर्गत स्वीकृत परियोजनाओं के कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करने के दिए गए निर्देश


लखनऊ 4 जून 2021


अमृत योजना के अंतर्गत स्वीकृत परियोजनाओं की समीक्षा मंत्री नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन की अध्यक्षता में शुक्रवार को नगर निकाय निदेशालय लखनऊ में बैठक का आयोजन हुआ।

 जिसमें प्रदेश भर में चल रही अमृत योजना के वित्तीय खर्च, योजनाओं प्रगति व उपलब्धियों पर चर्चा की गई।

 नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि अमृत योजनाओं के तहत पूरी हुई योजनाओं का जल्द ही लोकार्पण किया जाएगा।

उन्होंनें कहा कि सभी कार्य को

टाइमलाइन के साथ पूरा किया जाए।

अमृत योजना की स्वीकृत परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में आगरा, प्रयागराज, गाजियाबाद, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी जोन के अधीक्षण अभियंता व मुख्य अभियंता संग भी वार्ता की गई।

 जिसमें पेय जल योजना, पेयजल पुनर्गठन योजना एवं सीवरेज आदि योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में नगर विकास मंत्री ने अमृत योजना के अंतर्गत निर्माण किए जाने वाले नए नलकूपों के निर्माण पर भी चर्चा की एवं नलकूपों के निर्माण को लेकर डीप बोरिंग किए जाने के निर्देश अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ. रजनीश दुबे की ओर से दिए गए। 

बैठक में योजनाओं के वित्तीय खर्च को विशेष तौर पर चर्चा की गई।

मंत्री नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने दिसंबर 2021 तक 86 योजनाओं को महीनावार लक्ष्य निर्धारित करके पूरा करने के निर्देश दिए। 

बैठक में अमृत योजनाओं के तहत पूरी हुई योजनाओं का लोकार्पण नगर विकास मंत्री द्वारा जल्दी ही करवाया जाने का भी निर्णय लिया गया।

 जिनकों लेकर नगर विकास मंत्री ने कहा कि जिन भी योजनाओं के कार्य चल रहे वे कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

नगर विकास निदेशालय स्थित बैठक में अपर मुख्य सचिव नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन डॉ.रजनीश दुबे, सचिव नगर विकास विभाग अनिल कुमार (तृतीय) एवं अनुराग यादव, संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम संजय खत्री,नगरीय निकाय निदेशालय निदेशक श्रीमती शकुन्तला गौतम जी मौजूद रहीं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *