योगी सरकार के दावों को फेल करता मजरे तेंदुआ का गौशाला।
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 28 May, 2020 20:11
- 1699
 
 
                                                            Prakash prabhaw news
ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव
योगी सरकार के दावों को फेल करता मजरे तेंदुआ का गौशाला।
जनपद अमेठी के तहसील तिलोई क्षेत्र के ब्लाक बहादुर पुर मजरे तेंदुआ के पूरे चौहान/हाजी में गौशालाओं के हाल बद से बद्तर एक मरी तो दूसरी अपनी सांसे गिन रही है गाये।आप को बताते चलें कि ग्राम पुरे चौहान में बने गौशाला में मौके पर पहुंची प्रकास प्रभाव न्यूज की टीम ने गौशाला का किया निरीक्षण वहीं पर मौजूद गौशाला कर्मचारीयों से प्रकास प्रभाव न्यूज टीम ने बात कर जाना गौशाला का हाल वहीं मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि यहां पर गायों को सिर्फ भूसा व कना खिलाया जाता है वही पर एक मरी पड़ी गाय के बारे में पूछा गया तो कर्मचारियों ने बताया कि गाय कल दोपहर की मरी हुई है जिसे अभी तक किसी ने नहीं उठाया यहां पर एक और गाय बहुत बीमार है जिसे आज डाक्टर साहब आये और टैक लगाया बिना सुई दवाई किये हुए चलें गाये।बीमार गाय अपनी सांसे गिन रही है।गौशाला में काम करने वाले कर्मचारी भुखमरी की कगार पर, सालों से नहीं मिली तनख्वाह।गौशाला कर्मचारीयों को 14/04/2019 से अभी तक नहीं मिला वेतन ग्राम प्रधान से बात करने पर बोले ग्राम प्रधान पिछला वेतन नहीं दिला पाऊंगा अबकी मनरेगा योजना के तहत दिलाऊंगा वेतन डीएम एसडीएम सबको मालूम है वेतन ऊपर से ही नहीं आता तो मैं कहां से दूं। जब सेक्रेटरी को फोन किया तो सेक्रेटरी पुरा मामला सुनने के बाद फोन काट दिया। फिर विडियो साहब का फोन आया मामले को सुनकर बोले ग्राम प्रधान से बात करता हूं।लेकिन फिर विडियो साहब का फोन नहीं उठाया। गौशाला कर्मचारीयों ने वेतन ना मिलने से हुये नाराज कार्य बहिष्कार करने की कही बात।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments