अनुदेशकों की समस्याओं को लेकर महानिदेशक से की मुलाकात हिमांशु वर्मा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 8 August, 2021 10:34
- 1543

अनुदेशकों की समस्याओं को लेकर महानिदेशक से की मुलाकात हिमांशु वर्मा
बछरावां रायबरेली -- उत्तर प्रदेश अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जनपद के जिला अध्यक्ष हिमांशु वर्मा ने राज्य परियोजना निदेशालय लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग की मुखिया महानिदेशक स्कूल शिक्षा अनामिका सिंह से शिष्टाचार भेंट करके अनुदेशकों की स्थानांतरण संबंधी समस्याओं से अवगत कराया कि अल्प मानदेय में परिषदीय जूनियर हाई स्कूलों में अनुदेशकों को 60 से 70 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है वहीं आवागमन में ही उनका मानदेय समाप्त हो जाता है। जीविका कैसे चले उनके सामने यह एक बहुत बड़ा संकट है अनुदेशकों के लिए जो अपने घर से दूर तैनात है।
उनकी समस्याओं को देखते हुए स्थानांतरण प्रक्रिया की कार्यवाही प्रारंभ किया जाना नितांत आवश्यक है। वही अनुदेशकों के स्थानांतरण संबंधी समस्याओं को महानिदेशक महोदया ने संज्ञान में लेकर उस पर आवश्यक कार्यवाही हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है।
हिमांशु वर्मा द्वारा अनुदेशकों की हित के लिए उच्चाधिकारियों से मिलकर समस्याओं के निराकरण के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है। उनकी इस पहल के लिए प्रदेश के अनुदेशकों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Comments