अपराधियो की अब खैर नहीं
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 26 February, 2023 16:35
- 1510

PPN NEWS
रायबरेली
अपराधियो की अब खैर नहीं
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
रायबरेली जिले में क्राइम कंट्रोल के लिए जारी किए गए एसपी के फरमान से अपराधियों की नींद हराम हो गई है अपराधियों की मस्ती पर भारी पुलिस की सख्ती का नतीजा है कि हाईकोर क्रमिल थाने में पहुंचकर माफीनामा हाजिरी दर्ज करा रहे हैं ताकि अपराधियो की गतिविधियों की जानकारी पुलिस को मिलती रहे, एसपी आलोक प्रियदर्शी की यह पहल क्राइम कंट्रोल के लिए संजीवनी साबित होगी।
रायबरेली जिले के 240 पूर्व अपराधियों का पुलिस लाइन में बुलाकर सत्यापन किया गया। पूर्व अपराधियों से अपराध छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने हेतु उनसे अपील की गई है ।
साथ ही जनपद के सभी थानों पर तैयार की गई है उपस्थिति पंजिका जिसमे अपराधी प्रत्येक 15 दिन में हाजिरी लगा रहे है। साथ ही पूर्व अपराधियों पर निगाह रखने केके लिए इफेक्टिव वेरिफिकेशन सिस्टम भी तैयार किया गया है।
इस पहल से अब अपराध में जहां अंकुश लगेगा वही अपराधियो में पुलिस का भय भी व्याप्त होगा।
Comments