ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी पर लगाया आरोपी ग्राम विकास अधिकारी को बचाने का आरोप
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- खबरें हटके
- Updated: 9 July, 2021 17:05
- 1628

crime news, apradh samachar
ppn news
प्रतापगढ
09.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी पर लगाया आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी को बचाने का आरोप
प्रतापगढ जनपद के विकास खण्ड लक्ष्मणपुर में आवास योजना में खण्ड विकास अधिकारी की सह से लूट मची हुई है।गरीब और दिव्यांग छप्पर तले जीवन बिताने को मजबूर हैं तो धनी और पहुँच वाले लोग सुविधा शुल्क के बल पर आवास हथियाने में कामयाब हो रहे हैं।
सराय आनादेव के अशोक कुमार सिंह उर्फ़ राजू ने जब आन लाइन शिकायत किया तो खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी की कलई खुल गई। गाँव की कमला नामक महिला को दो आवास देने की बात खण्ड विकास अधिकारी अंजू वर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी को लिखे पत्र में स्वीकार करते हुए सम्बन्धित के खाते में दोबारा धन भेजने पर रोक लगा दिया है।
शिकायतकर्ता अशोक कुमार सिंह उर्फ़ राजू ने बताया कि उन्होंनेआनलाइन शिकायत सन्दर्भ संख्या 40017321011041के माध्यम से शिकायत की गई थी कि एक ही ब्यक्ति को दो बार आवास से लाभान्वित किया गया है, जिसमें खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्मणपुर प्रतापगढ़ अन्जू वर्मा ने आख्या मुख्य विकास अधिकारी को 24/06/2021 प्रेषित किया और बताया कि सम्बंधित ग्राम पंचायत अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत कर स्पष्टीकरण माँगा गया है।
उक्त ग्राम के सेक्टर प्रभारी से जाँच कर दो दिवस में प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिया गया है और आख्या प्रस्तुत होते ही सम्बंधित कर्मचारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही गई है।जबकि अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुयी है।इस तरह लगता है कि खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्मणपुर द्वारा अपने दोषी कर्मचारी का बचाव किया जा रहा है।अपने अधिकारियों को गुमराह करके सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।
दो एक ग्राम पंचायत अधिकारी प्रधान का कहना न मान कर उन्हें भी धोखे में रखते हैं।ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए और आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए।
Comments