आटो की टक्कर से बाइक सवार साले की मौत, बहनोई गंभीर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- खबरें हटके
- Updated: 11 May, 2021 13:08
- 1074

ppn news
प्रतापगढ
11.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
आटो की टक्कर से बाइक सवार साले की मौत, बहनोई गंभीर
प्रतापगढ़ जनपद के कंधई थाना क्षेत्र के पट्टी प्रतापगढ़ मार्ग पर बनी तेरहमील स्थित स्टेट बैंक शाखा के सामने बाइक सवार जीजा-साले को आटो ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पीछे बैठे युवके की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा उसका जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर दीवानगंज चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है। मृतक अंतू थाना क्षेत्र के गड़वाड़ा गांव का निवासी बताया जा रहा है।
अंतू थाना क्षेत्र के गड़वाड़ा गांव निवासी मनीष कुमार मिश्र पुत्र राजमणि मिश्र 22 वर्ष अपने जीजा आशीष के साथ अपनी रिश्तेदारी सुबह बाइक से यह लोग पट्टी कस्बे के लिए निकले थे। पट्टी प्रतापगढ़ मार्ग पर बनी तेरहमील बाजार में सामने से आ रही अनियंत्रित आटो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में पीछे बैठे मनीष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। और आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना परिजनों को मिली तो वह लोग मौके पर पहुंचे और शव के साथ लिपटकर रोने बिलखने लगे। सूचना पर दीवानगंज चौकी इंचार्ज सूर्य प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया है।वही घायल युवक को जिला अस्पताल भेज दिया गया।
Comments