भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने फिर दिया विवादित बयान

भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने फिर दिया विवादित बयान

ppn news

बलिया

Report- Neeraj Upadhyay

भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने फिर दिया विवादित बयान

जनपद बलिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कोरोना काल के दौरान उत्तर प्रदेश में कुछ अस्पतालों में डॉक्टरों व्यवहार और धन उगाही को देखते हुए डॉक्टरों की तुलना राक्षसों से कर दी। 

अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले विधायक सुरेंद्र सिंह ने बाबा रामदेव के बयान का समर्थन किया है। बता दें कि कोरोना संक्रमण की महामारी के दौरान बाबा रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के बीच एलौपेथी को लेकर जमकर विवाद हुआ है।

पत्रकारों से वार्ता के दौरान भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा वर्तमान समय में इस महामारी के दौरान एलौपेथ के डॉक्टरों ने राक्षसों का रूप ले लिया। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने मृत व्यक्ति को भी जीवित दिखाकर जनता से पैसा लूटा गया हो। उन्होंने कहा कि ऐसे चिकित्सकों को सनातन धर्म के राक्षसों से भी बदतर कहा जा सकता है, क्योंकि राक्षस भी लोगों को मार देने के बाद छोड़ देते थे।

 लेकिन वर्तमान समय में यह डॉक्टर मरे हुए व्यक्ति को आईसीयू में रखकर लोगों से अनाप-शनाप पैसा वसूल कर रहे हैं और यदि कोई एलौपैथ का डॉक्टर अगर ऐसा कार्य करता है, तो मेरे हिसाब से वो डॉक्टर डॉक्टर नहीं राक्षस है। 

विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मैं रामदेव बाबा के चिंतन का समर्थन करता हूं और एलोपैथ के जितने भ्रष्ट,लालची डॉक्टर हैं,उनकी मैं निंदा करता हूं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *