भारत निर्वाचन आयोग ने बदले प्रेक्षक
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 3 February, 2022 19:09
 - 716
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
मोबाइल नंबर 9651 12 29 68
भारत निर्वाचन आयोग ने बदले प्रेक्षक
शाहजहाँपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने बदले प्रेक्षक। शाहजहाँपुर व ददरौल विधानसभाओं के लिये पूर्व में नियुक्त प्रेक्षक राजेश मंझु को बदल कर उनके स्थान पर श्री सी0 कामराज आई0ए0एस0 को नियुक्त किया गया है। श्री सी0 कामराज का निवास रोजा रिलायन्स थर्मल पावर गेस्ट हाउस रहेगा। प्रेक्षक महोदय को आम जनता के द्वारा चुनाव से सम्बन्धित कोई शिकायत व सुझाव देने के लिये दूरभाष संख्या 9580429073 पर प्रातः 10ः00 से 11ः00 बजे सम्पर्क किया जा सकता है। यह जानकारी उनके लाइजनिंग ऑफिसर प्रदीप कुमार दुवे, जिला आवकारी अधिकारी ने देते हुये बताया कि पूर्व में नियत समय 3ः30 बजे से 5ः30 बजे था जो अब शिकायत व सुझाव के लिये आरक्षित नही रहेगा।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments