भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत में शामिल होने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता रवाना हुए

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत में शामिल होने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता रवाना हुए

PRAKASH PRABHAW NEWS

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत में शामिल होने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता रवाना हुए 


ब्यूरो उदयवीर सिंह शाहजहांपुर


तिलहर । सैकड़ों की संख्या में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के कार्यकर्ता कल 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत में शामिल होने के लिए रवाना हुए तिलहर में बाईपास चौराहा पुल के नीचे सभी किसान एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, काले कानून वापसी की मांग करते हुए, वही से अपनी बस और अपनी गाड़ियों में सवार होकर मुजफ्फरनगर को रवाना हो गए पिछले 9 महीने से अनवरत रूप से दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलनरत हैं लेकिन सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है इसी वजह से मुजफ्फरनगर में एक बड़ी किसान महापंचायत 5 सितंबर को होनी निश्चित की गई है जिसमें सभी राज्यों से किसान हिस्सा लेंगे आगामी विधानसभा चुनाव को भी लेकर रणनीति तैयार की जाएगी और किस तरह से आंदोलन को आगे चलाना है, उत्तर प्रदेश में महंगी बिजली, गन्ना भुगतान, गन्ना मूल्य, MSP को कानून, आवारा पशुओं पर रोक आदि सब मुद्दों पर गहनता से विचार-विमर्श कर निर्णय लिए जाएंगे। इस दौरान जिला प्रवक्ता आदित्य प्रताप सिंह, तहसील अध्यक्ष गेदनलाल वर्मा, वीरपाल वर्मा, ओम प्रकाश राजपूत, फिरासत खान, प्रेमवती, अनीता, रामशरण आदि सैकड़ों किसान रवाना हुए।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *