बिजली चोरी रोको अभियान के तहत चार लोगो पर मुकदमा हुआ दर्ज
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 3 July, 2021 11:09
- 756

PPN NEWS
लखनऊ
बिजली चोरी रोको अभियान के तहत अकबरपुर बेनीगंज मे चार लोगो पर मुकदमा हुआ दर्ज
रिपोर्ट,चांद मोहम्मद
लखनऊ : निगोहा स्थानीय क्षेत्र के अंर्तगत निगोहा उपकेन्द्र द्वारा अकबर पुर बेनीगंज मे लेसा की टीम ने विधुत चोरी रोको अभियान लगाया। अधिशासी अभियंता आरएन वर्मा के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी संजय त्रिवेदी तथा अवर अभियंता आशुतोष कुमार की टीम के द्वारा दिनांक 2 जुलाई को तृतीय खंड के अंतर्गत निगोहा उपकेंद्र के अकबरपुर बेनीगंज गांव में विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत चेकिंग की गई।
उपखंड अधिकारी संजय त्रिवेदी ने बताया की लगातार प्रयासो के बावजूद विधुत चोरी की जा रही है इसलिये विधुत चोरी रोको अभियान के जरीये ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्रो मे विधुत चोरी पर अंकुश लगाया जा सके जिससे जन हित मे विधुत चोरी ना हो का अभियान चलाया जा रहा है।
'बिजली बचाओ देश बचाओ' विधुत चोरी करना दंडनीय अपराध है। अकबरपुर बेनीगंज मे विधुत चोरी रोको अभियान के तहत चार लोगों के द्वारा मीटर से अतिरिक्त केबल डालकर विद्युत चोरी की जा रही थी जिनके विरुद्ध धारा (135 ) में एफ आई आर दर्ज कराई गई।
Comments