ब्लाक प्रमुख पद के लिए गुरूवार को शांतिपूर्वक नामांकन संपन्न हुआ
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 July, 2021 09:25
- 697

PPN NEWS
ब्लाक प्रमुख पद के लिए गुरूवार को शांतिपूर्वक नामांकन संपन्न हुआ
मोहनलाल गंज ! ब्लॉक प्रमुख पद के कुल तीन प्रत्याशीयो ने ने ब्लाक प्रमुख पद के लिए नामांकन किया। जिनमें भाजपा प्रत्याशी, सपा प्रत्याशी व एक निर्दलीय प्रत्याक्षी शामिल है। मोहनलालगंज ब्लाक प्रमुख पद के लिए सबसे पहला नामांकन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नवनीत सिंह ने किया। नामांकन इस दौरान क्षेत्रीय विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर, सपा नेता अमरपाल सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णपाल सिंह, सहित भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहें।
उधर, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओमप्रकाश शुक्ला सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ ब्लाक पर पहुँचे। भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान उनके साथ सुरेन्द्र दीक्षित सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहें। वहीं, भाजपा से टिकट न मिलने के बाद अंकुर द्विवेदी अब निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। अंकुर द्विवेदी ने अपने समर्थकों के साथ ब्लाक पर पहुँचकर नामांकन किया। एसडीएम डाॅ शुभी सिंह और बीडीओ अजीत कुमार सिंह ने प्रत्याशियों का नामांकन कराया।
एसीपी मोहनलालगंज दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा सहित भारी पुलिस बल शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु ब्लाक पर मौजूद रहें और शांतिपूर्वक नामांकन संपन्न हुआ।
Comments