संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान आगामी 18 अक्टूबर से 17 नवम्बर तक
- Posted By: Abhishek Bajpai
- खबरें हटके
- Updated: 16 October, 2021 21:59
- 2420

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
रायबरेली-जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार की अध्यक्षता आज कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में तृतीय विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के सफल संचालन हेतु अंतर विभागीय समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश पर संचारी रोग के लिए एक बार फिर अभियान चलाया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग ने 18 अक्टूबर से 17 नवंबर तक अभियान चलाने की योजना बनाई है। इसमें दस्तक अभियान के तहत घर-घर सर्वे कर टीबी, फ्लू, बुखार के रोगियों व कुपोषित बच्चों की जाएगी। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रितु श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार 18 अक्टूबर से 17 नवंबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा।
इसी के तहत 18 अक्टूबर से 01 नवंबर तक दस्तक अभियान का तीसरा चरण भी चलाया जाएगा। बैठक में विभिन्न विभागों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे जानकारी विस्तार से दी गयी। दस्तक अभियान के तहत संचारी रोग के मरीजों की चिन्हित कर उपचार किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक प्रेमचन्द पटेल, उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, डीडीओं एस0एन0 चौरसिया, ईओं आशीष कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शीवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित स्वास्थ्य उपस्थित रहें।
Comments