नौ फल व सब्जी विक्रेताओं का होगा कोरोना टेस्ट
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 26 April, 2020 22:08
- 3913

Prakash Prabhaw News
नौ फल व सब्जी विक्रेताओं का होगा कोरोना टेस्ट
रिपोर्ट अरविन्द मौर्या
पिहानी।
कोरोना पर नियंत्रण के लिए फल व सब्जी विक्रेताओं पर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। 9 फल व सब्जी विक्रेताओं को मेडिकल टीम की देखरेख में हरदोई कोरोनो की जांच के लिए भेजा गया। इनमें अरविंद कुमार, नीरज, सुरेश, बृजेंद्र और सुलेमान कोटकलां मोहल्ला के रहने वाले हैं। जियाउल रहमान व सुहैल नागर मोहल्ला के रहने वाले हैं। जीशान और ऑफरोज खुरमुली मोहल्ले के निवासी हैं। इसके अलावा हैदराबाद से ग्राम अहेमी आए हुए रिजवान को भी जांच के लिए हरदोई भेजा गया है।
प्रशासन ने यह कदम प्रदेश के कई स्थानों पर फल व सब्जी विक्रेताओं द्वारा कोरोना संक्रमण फैलने की घटनाओं के सामने आने के बाद एहतियात के तौर से उठाया है। कोतवाल सूर्य प्रकाश शुक्ला ने बताया कि अब बिना कोरोना टेस्ट कराए कोई भी व्यक्ति सब्जी व फल नहीं भेज सकेगा। इसके साथ ही बिना मास्क लगाए कोई भी व्यक्ति फल व सब्जी नहीं बेच सकेगा। यदि कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उधर डॉक्टर जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशासन द्वारा जिन फल व सब्जी वालों को चिन्हित किया जाएगा, उनको मेडिकल टीम की देखरेख में हरदोई जांच के लिए भेजा जाएगा। रविवार को कुल 9 लोगों को भेजा गया है। सोमवार को कुछ अन्य चिन्हित सब्जी व फल विक्रेताओं को भी जिला अस्पताल हरदोई भेजा जाएगा।

Comments