डब्ल्यू एच ओ के एस०एम० ओ० ने किया गोपालगंज पी एच सी का निरीक्षण

डब्ल्यू एच ओ के एस०एम० ओ० ने किया गोपालगंज पी एच सी का निरीक्षण

पी पी एन न्यूज

डब्ल्यू एच ओ के एस०एम० ओ० ने किया गोपालगंज पी एच सी का निरीक्षण

(कमलेन्द्र सिंह)

चौडगरा/फतेहपुर

कोरोना महामारी संकट के समय आवाम को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जमीनी हकीकत से रूबरू होने के लिये डब्ल्यू एच ओ के एस०,एम० ओ० सर्विलांस मेडिकल आफीसर डॉ० सागर जावेरी ने सोमवार को गोपालगंज पी एच सी का निरीक्षण किया।

जहाँ उन्होंने अस्पताल परिसर समेत सभी वार्डों कक्षों की साफ सफाई, सभी प्रकार के दस्तावेजों का आँकलन करने के साथ ओ टी कक्ष व स्टॉक रूम में दवाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों को कोविड(19) नियमावली अनुपालन के साथ अस्पताल परिसर की रोज साफ सफाई करा सेनिटाइज करने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मरीजों को बाहर की दवाएं हरगिज ना लिखी जाएं।

सभी मरीजों के तीमारदारों को अस्पताल के अन्दर की ही दवा व इंजेक्शन लिखे जाएं। वैक्सिनेशन कक्ष में प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी विनीता, गौतम,विशाखा, कल्पना से टीका करण सम्बन्धी जानकारी हाँसिल की। इस दौरान उन्होंने मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 10 लाभार्थियों की संख्या होने पर ही वैक्सीन की वायल खोली जाए।

ए डी एम एस डी एम व डिप्टी आर एम ओ ने किया किशनपुर गेहूँ क्रय केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण https://prakashprabhaw.com/khabar-hatke/e-da-ema-esa-da-ema-va-dapata-aara-ema-o/detail

जिससे वैक्सीन वायल की बर्बादी ना हो। टीकाकरण लाभार्थियों को प्रेरित कर उनके स्वजनों को भी प्रेरित करने का हरसम्भव प्रयास किया जाए। नियमित कोविड-19 टीकाकरण का लाभ जनमानस को पहुंचाया जाए। जिससे अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाकर उन्हें कोरोना महामारी संक्रमण से सुरक्षित किया जा सके। और देश को कोरोना मुक्त बनाने का सपना साकार हो सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर से पूर्व ही रक्षित होकर खुद भी बचें। व दूसरों को भी बचाएँ।

इस अवसर पर चिकित्साधिकारी गोपालगंज अरुण द्विवेदी, टीका करण मॉनिटर रवि, विपिन, शैलेन्द्र पटेल, गुलाब पटेल आदि अस्पताल कर्मचारी व डॉक्टर मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *