डब्ल्यूएचओ की टीम ने तीसरी लहर की तैयारियों का लिया जायजा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 28 August, 2021 10:54
- 1596

पी पी एन न्यूज
बिंदकी/जहानाबाद/फतेहपुर।
27.08.2021
डब्ल्यूएचओ की टीम ने तीसरी लहर की तैयारियों का लिया जायजा
कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से कमर कसते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी, जहानाबाद में बने पीकू वार्ड की तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश स्तर से डब्लूएचओ की टीम आयी, जिसने डॉक्टरों व स्टाफ़ की तैयारियों को देखकर अधीक्षक तथा डॉक्टरों सहित स्टाफ की तारीफ की।
शुक्रवार को डब्ल्यूएचओ की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी, जहानाबाद आई जहां पर टीम ने वार्ड में ऑक्सीजन युक्त बेडो की स्थिति, मेडिसिन की उपलब्धता के साथ साथ सी एच सी में डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ के ट्रेनिंग की स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान डम्मी रोगी के साथ मॉक ड्रिल अर्थात पूर्वाभ्यास भी किया गया जिसके तहत स्टेट गाइडेंस के मुताबिक कोविड रोगी को हॉस्पिटल में आते ही तुरंत जांच के बाद कोविड वार्ड में भर्ती कर 10 मिनट के अंदर ऑक्सीजन लगाने का है जिसमें सर्वप्रथम बिंदकी में अचानक एंबुलेंस से एक बच्चे को लाया गया जिसका पल्स नापकर ऑक्सीजन देखते हुए तत्काल उसे पीआईसीयू वार्ड में भर्ती कर दिया गया।
उधर सीएचसी जहानाबाद के ट्रेंड मेडिकल स्टाफ ने 4 मिनट से भी कम समय मे रोगी को कोविड वार्ड में भर्ती कर ऑक्सीजन लगा दिया यह देख कर टीम ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जेपी वर्मा सहित पूरे स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा कि क्षेत्र के समस्त पीकू वार्डों में इसी प्रकार की व्यवस्था होनी चाहिए, तभी हम सब कोविड-19 की तीसरी लहर से लड़ कर जीत हासिल कर सकते इस दौरान डॉ. राजेन्द्र कुमार, डॉ. जग ज्योति, डॉ. श्याम सिंह,
डॉ.अजय निषाद, डॉ. नेहा जैन, भोला प्रसाद, शशि देवी, मोनिका, डॉ. डीडी वर्मा, सुनील कुमार , लैब टेक्नीशियन सरताज अहमद , प्रियंका, रंजन, निशा,आरती, रमा देवी, किशन लाल तथा बिंदकी में एसीएमओ डॉ. एसपी जौहरी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Comments