डाकघर के अफसरों की मनमानी, जनता परेशान।
                            
                            
                            
                            
                                                                
                                                             
                            
                                
डाकघर के अफसरों की मनमानी, जनता परेशान।
राजधानी लखनऊ मोहनलालगंज  कस्बा नगराम के डाकघर में आधार कार्ड बनवाना लोगों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। जहां सुबह 6:00 बजे से ही क्षेत्रीय लोगों की लंबी कतारें लग जाती हैं इसके बाद भी डाकघर में आधार कार्ड नहीं बन पाते।
 डाकघर के बाबू ने बताया कि पिछले 6 - 7 दिनों से प्रिंटर खराब होने की वजह से आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं।
नगराम क्षेत्र के कई दर्जन गांव के लोग दूरदराज से आते हैं लेकिन निराश होकर वापस चले जाते हैं। डाकघर कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से दूरदराज से आधार संशोधन कराने आए लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।
नगराम कस्बे के एक युवक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की यहां आधार कार्ड बनवाने वालों की लाइन सुबह से ही लग जाती है लेकिन यहां तैनात जिम्मेदारों द्वारा क्षेत्र से आए लोगो को लगातार परेशान किया जा रहा है ।
लोग सुबह आते है और शाम को मायूस होकर लौट जाते हैं फिर दूसरे दिन यही प्रक्रिया देखने को मिलती है।
 नगराम डाकघर के कर्मचारी मनमाने तरीके से अपना काम करते हैं जिसके चलते क्षेत्रीय लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।
                            
                            
                            
                            
                            
                         
                    
Comments